Thu. Oct 31st, 2024
    west indies cricket team

    लीड्स, 4 जुलाई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज ने गुरुवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है।

    वेस्टइंडीज के लिए शाई होप, इविन लुइस और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिनकी मदद से टीम 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 311 रन बना सकी।

    होप ने 92 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। लुइस ने 78 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। पूरन ने 58 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 45 रनों का योगदान दिया।

    अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने दो विकेट लिए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *