पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार उद्यमी संघ (बीईए) के महासचिव अभिषेक सिंह को अमेरिका सरकार ने अपने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम (आईवीएलपी) के लिए अमेरिका आमंत्रित किया है।
अभिषेक सिंह आईवीएलपी में झारखंड और बिहार के उद्योग की स्थिति को बताएंगे तथा वहां के बड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। अभिषेक बिहार व झारखंड के पहले प्रोफेशनल हैं जिन्होंने ‘नि:शुल्क इंक्यूबेशन सेंटर्स’ को बढ़ावा दिया है और ‘मूलभूत उद्यमिता’ की बात की है।
इससे पूर्व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, मार्गरेट थैचर, बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान के साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी को भी इस फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
यह कार्यक्रम इस साल दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। अभिषेक ने बताया, “अमेरिका सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है, जोकि यात्रा के दौरान उनके सारे खर्चो का वहन करेगा। इस दौरान उन्हें कई बड़े उद्योगपतियों से भी मिलवाया जाएगा।”
आईवीएलपी अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट का विनिमय कार्यक्रम है, जिसमें प्रतिभागियों का चयन दूतावास द्वारा किया जाता है। इसमें सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों से सार्वजनिक सेवा, व्यापार, समाज और शिक्षा के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल किए जा सकते हैं।