Thu. Oct 31st, 2024
    परुपल्ली कश्यप

    कैलगेरी (कनाडा), 4 जुलाई (आईएएनएस)| पारुपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय, अजय जयराम और लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है। छठी सीड कश्यप ने फ्रांस के लुकास कोरवी को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-17 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई, जहां अब उनके सामने चीन के रेन पेंग बो की चुनौती होगी। वर्ल्ड नंबर-36 कश्यप चीनी खिलाड़ी बो के खिलाफ करियर में पहली बार आमने-सामने होंगे।

    कश्यप के अलाव सौरभ ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-46 सौरभ ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के ही बी. आर. संकीर्थ को 33 मिनट में 21-14, 21-11 से शिकस्त दी।

    अगले दौर में सौरभ का सामना चीन के सुन फेई जियांग से होगा। दोनों खिलाड़ी करियर में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

    इस बीच, तीसरी सीड प्रणॉय को जापान के कोकी वातानाबे के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने प्रणॉय को 34 मिनट में 21-16, 21-10 से हराकर टूर्नामोंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    प्रणॉय के अलवा जयराम और सेन भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में विफल रहे। जयराम को पांचवी सीड इंग्लैंड के राजीव ओसेफ ने 32 मिनट में 21-19 21-17 से पराजित किया।

    विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन को चीन के वेंग होंग यांग ने 29 मिनट में 21-7, 21-13 से मात दी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *