Sun. Mar 2nd, 2025
    ब्राज़ील फुटबॉलर विलियन

    रियो डी जनेरियो, 4 जुलाई (आईएएनएस)| ब्राजीली विंगर विलियन मांसपेशी में चोट के कारण रविवार को माराकाना स्टेडियम में पेरू के साथ होने वाले कोपा अमेरिका फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ब्राजीली फुटबाल परिसंघ ने इसकी पुष्टि की है।

    इंग्लिश प्रीमियर लीग चेल्सी के लिए खेलने वाले विलियन को अर्जेटीना के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बेलो होरीजोंटे में हुए इस मुकाबले में ब्राजील ने 2-0 से जीत हासिल की थी।

    चोट के बावजूद विलियन को अंतिम सीटी बजने तक मैदान में रहना पड़ा था क्योंकि ब्राजील के कोच टिटे तीन स्थानापन्न खिलाड़ियों को आजमा चुके थे।

    ब्राजीली फुटबाल परिसंघ के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को विलियन की चोट का स्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि उन्हें दाएं पैर में हेमस्ट्रींग टीयर है।

    इस बीच, ब्राजील को अच्छी खबर मिली है। लेफ्ट बैक फिलिप लुइस और मिडफील्डर फर्नाडीन्हो रविवार को पेरू के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं।

    दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को पेरू ने मौजूदा चैम्पियन चिली को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *