Thu. Jan 23rd, 2025
    नितीश और प्रियांशु

    रोहतक, 4 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रोहतक के नेशनल बाक्सिंग अकादमी में जारी सब जूनियर ब्वाएज बाक्सिंग नेशनल्स के दूसरे दिन हरियाणा के नीतीश दहिया तथा प्रथम चौधरी और दिल्ली के प्रियांशू देधा ने अपनी चमक बिखेरते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

    इन दोनों के अलावा तेलंगाना के सलमान राज और असम के चंदन नारजारे तथा अबिनाश सिकिया ने भी जीत के साथ शुरूआत करते हुए अपने-अपने राज्यों का झंडा बुलंद रखा।

    साल 2018 के स्कूल नेशनल्स में कांस्य पदक जीतने वाले नीतीश ने 46 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु के एम. सिवाबालन पर आरएससी जीत दर्ज की। इसी तरह मुक्केबाजी का गढ़ माने जाने वाले हरियाणा के एक अन्य मुक्केबाज प्रथम चौधरी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। प्रथम ने 49 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु के के. कोट्टेश्वर को 5-0 से हराया।

    दिल्ली के प्रियांशू के अलावा गोवा के जीत राय, पंजाब के निखिल तथा बंगाल के अमन दास ने 46 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की। इनके अलावा महाराष्ट्र के हर्षवर्धन वाघ और पंजाब के लोवी ने 49 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की और आगे का सफर तय किया।

    पूर्वोत्तर कितनी तेजी से मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है, इसका सबूत यहां के युवा मुक्केबाजों ने जीत के साथ आगाज करते हुए दिया। 33 टीमों की 326 खिलाड़ियों वाली इस प्रतियोगिता में असम के चंदन और अबिनाश ने शानदार जीत दर्ज की। 14 साल के चंदन ने जहां कनार्टक के रिकी लैसराम सिंह को 5-0 से हराया वहीं 49 किग्रा वर्ग में सिकिया ने राजस्थान के मृनान बासारा को इसी अंतर से पराजित किया।

    46 किग्रा में अरुणाचल के तादार तादांग ने भी जीत हासिल की। तादार ने सिक्किम के जयंत दागर को 5-0 से हराया जबकि अरुणाचल के ही सांजनो हरि को 49 किग्रा में बिहार के सक्षम शिखर को 3-2 से हराने मे हालांकि पसीना बहाना पड़ा।

    इसी तरह 46 किग्रा में मेघालय के लारापबोरसिंग खारबानी ने जीत दर्ज की जबकि मिजोरम के जोदिनसांगा ने 49 किग्रा में जीत हासिल की। इसी कटेगीर में तेलंगाना के सलमान राज ने पांडिचेरी के अनीष को राउंड-1 में आरएससी में हराया।

    आंध्र प्रदेश के जेपबी प्रकास और राजन रोहित को भी 46 किग्रा वर्ग में जीत मिली।

    सात दिनों तक चलने वाले इस टूनार्मेंट के माध्यम से देश के सबसे अच्छे ब्वाएज मुक्केबाजों का चयन होगा। इस प्रतियोगिता का फाइनल 8 जुलाई को खेला जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *