Sun. Nov 24th, 2024
    शेयर बाजार

    मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 68.81 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,908.06 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,946.75 पर रहा।

    इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश होने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर सात फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.8 फीसदी रही।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.4 अंकों की मजबूती के साथ 39,917.65 पर खुला और 68.81 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,908.06 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,979.10 के स्तर तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 39,858.33 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,928.80 पर खुला और 11,969.25 के ऊपरी स्तर तक उछला। हालांकि निफ्टी 30 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,946.75 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 11,923.65 रहा।

    हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 28.41 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 14,933.45 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल-कैप सूचकांक 17 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 14,337.04 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 13 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि छह सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी टेलीकॉम (1.53 फीसदी), रियल्टी (0.88 फीसदी), बेसिक मेटेरियल्स (0.50 फीसदी), एफएमसीजी (0.37 फीसदी) और ऑटो (0.37 फीसदी) सेक्टरों में रही। वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में कंज्यमूर ड्यूरेबल्स (1.58 फीसदी), मेटल (1.12 फीसदी), हेल्थकेयर (0.37 फीसदी), कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.07 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.06 फीसदी) और युटिलिटीज (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *