लंदन, 3 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने मंगलवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं।
हालेप ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में हमवतन मिहाइला बुजारनेस्कू को एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 6-2 से हराया।
पुरुष वर्ग में वर्ल्ड नंबर-54 लोपेज को वल्र्ड नंबर-9 रूस के कारेन खाचानोव ने दो घंटे 44 मिनट तक चले मुश्किल मैच में 4-6, 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी।