जमशेदपुर, 3 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी ने युवा डिफेंडर नरेंद्र गहलोत के साथ करार किए जाने की बुधवार को घोषणा की। 18 वर्षीय नरेंद्र आई-लीग क्लब इंडियन एरॉज से जमशेदपुर एफसी में आए हैं। उनका जमशेदपुर टीम के साथ तीन साल के लिए करार हुआ है।
नरेंद्र को इंटरकान्टिनेंटल कप के लिए भारतीय कोच इगोर स्टिमाक ने 35 सदस्यीय प्रांरभिक टीम में शामिल किया है। उन्होंने पिछले सीजन में आई-लीग क्लब इंडियन एरॉज के लिए 10 मैच खेले थे।
नरेंद्र 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
नरेंद्र ने जमशेदपुर एफसी से जुड़ने पर कहा, ” जब यह मौका मेरे पास आया तो मैंने इसके लिए हां कहने में जरा भी देरी नहीं की। मैं इसके लिए प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि भारतीय फुटबाल के इस बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मुझे मौका दिया। जमके खेलो जमशेदपुर।”