मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी कंगना रनौत को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर देखते हैं, जो दिलचस्प होने के साथ ही विचारक कलाकार भी हैं, क्योंकि वह ऐसे अभिनेताओं को पसंद करती हैं, जो उनके साथ फिल्म की बेहतरी के लिए चर्चा करते हैं।
‘जजमेंटल है क्या’ में पहली बार कंगना के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रकाश ने कहा, “कंगना के साथ काम करना शानदार रहा। मैं थियेटर बैकग्राउंड से आया हूं। मुझे अच्छा लगता है जब मेरे कलाकार मुझसे फिल्म के बारे में सवाल पूछते हैं और कलात्मक विचार-विमर्श करते हैं। ”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उनका इनपुट लेना, मेरा इनपुट देना स्वास्थकर है, हम साथ में एक बेहतर फिल्म बना सकते हैं। वह एक विचारक अभिनेत्री हैं, जो काफी शानदार है।”
प्रकाश संवाददाताओं से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुखातिब हुए थे।
फिल्म की कहानी एक हत्या के मामले के ईर्दगिर्द घूमती है, जिससे केशव (राजकुमार राव) और मानसिक रूप से बीमार बॉबी (कंगना) जुड़े रहते हैं।
फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।