लंदन, 3 जुलाई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-8 टेनिस खिलाड़ी यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने बुधवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली। स्वितोलिना महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में रूस की मार्गारिता गास्पारयान से मुकाबला खेल रही थीं जब रूसी खिलाड़ी को चोटिल होने के कारण मैच छोड़ना पड़ा और स्वितोलिना को तीसरे दौर में प्रवेश मिल गया।
यह एक तरह से यूक्रेन की खिलाड़ी के लिए अच्छा रहा क्योंकि मार्गरिता ने पहले सेट में उन्हें 7-5 से हरा दिया। दूसरे सेट में भी वह स्वितोलिना को कड़ी चुनौती दे रहीं थीं। स्वितोलिना हालांकि 6-5 से आगे थीं।
इसी वर्ग में बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका ने दूसरे दौर के एक और मुकाबले में आस्ट्रेलिया की अजिला टोमल्जानोविक को हराया। वर्ल्ड नंबर-40 एजारेंका ने वर्ल्ड नंबर-49 को 6-2, 6-0 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में फ्रांस के बेनोइट पाइरे ने सर्बिया के मिओमिर केसमानोविक को दूसरे दौर के मुकाबले में 7-6 (7-5), 6-4 से हराया।