Sat. Nov 23rd, 2024
    apple

    सैन फ्रांसिस्को, 3 जुलाई (आईएएनएस)| एप्पल ने अपने स्टोर से गैरकानूनी कंटेंट वाले एप्स हटाने के लिए दुनियभर की कई सरकारों द्वारा उससे किए गए आग्रह को सार्वजनिक कर दिया है। जुलाई-दिसंबर 2018 के लिए अपनी हालिया पारदर्शी रिपोर्ट में क्यूपरटीनो की आईफोन निर्माता कंपनी ने खुलासा किया कि उसके पास 770 एप्स को हटाने के लिए 11 देशों से 80 आवेदन आए हैं और उसने गैरकानूनी कंटेट वाले 634 एप्स हटा दिए हैं।

    एप्पल ने मंगलवार रात अपनी पारदर्शी रिपोर्ट में कहा, “एक सरकारी एजेंसी ने हमारे एप स्टोर पर मौजूद कानून तोड़ने वाले कथित/संभावित थर्ड पार्टी एप्स को हटाने के लिए हमें कई आवेदन किए हैं।”

    एप्स हटाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन चीन ने किए हैं। उसने 517 एप्स हटाने के लिए एप्पल की मदद मांगी है।

    कुछ एप्स हटाने की मांग करने वाले अन्य देशों में सऊदी अरब, तुर्की और लेबनान भी हैं।

    एप्पल ने यह भी कहा कि इस दौरान 2,13,737 डिवाइसों पर एक्सेस करने के लिए 29,183 मांगे की गईं जो पिछले अंतराल (जनवरी से जून 2018) की तुलना में 10 प्रतिशत कम हैं।

    जर्मनी ने सबसे ज्यादा कानूनी मागें की। जर्मनी ने 19,380 डिवाइसों के लिए 12,343 आवेदन किए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *