Sat. Nov 23rd, 2024

    आइजोल, 3 जुलाई (आईएएनएस)| मिजोरम में भूस्खलन के कारण एक सरकारी आवास परिसर के तीन ब्लॉक गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल) के अधिकारी ने कहा कि 100 से भी ज्यादा लोगों को वहां से हटाकर एक सामुदायिक केंद्र में भेजा गया है।

    आइजोल शहर के बाहरी क्षेत्र में बसे दुर्तलांग में मंगलवार शाम को इमारत गिरने से मरे लोगों की पहचान लालनुनफेली (13), साईंघींग्लोवी (52) और लालपेकसांगा (8) के तौर पर हुई है।

    एक एनडीआरएफ अधिकारी ने मीडिया से कहा, “बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से इमारत गिरी। आवासीय परिसर का निर्माण बेसिक सर्विसेज टू अर्बन पूअर (बीएसयूपी) के तहत भारत सरकार की एक एजेंसी ने किया था।”

    मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और वह साइनोड अस्पताल भी गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया था।

    खोज और बचाव अभियान, जिसमें मिजोरम के गैर राजनीतिक शक्तिशाली एनजीओ यंग मिजो एसोसिएशन के कार्यकर्ता भी शामिल थे, को समाप्त घोषित कर दिया गया है।

    बीएसयूपी केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक योजना है। पिछले साल 18 गरीब परिवारों को यह मकान आवंटित किए गए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *