बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी स्टेट कॉसिलर वांग ई ने दो जुलाई को पेइचिंग में मेक्सिको के विदेश मंत्री के साथ संवाददाताओं से भेंट करते समय कहा कि हाल के कई दिनों में कोरिया प्रायद्वीप के मामले में विभिन्न पक्षों ने नए चरण का सकारात्मक इंटरएक्टिव किया।
आशा है कि भविष्य में कोरिया प्रायद्वीप विश्व में ज्यादा अच्छी खबर भेज सकेगा। वांग ई ने परिचय देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डीपीआरके की राजकीय यात्रा की। दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने कोरिया प्रायद्वीप के मामले का राजनीतिक तरीके से समाधान निकालने की दिशा की पुष्टि की।
30 जून को अमेरिका व डीपीआरके के नेताओं ने सैन्य सीमा को पार करके पानमुनजोम में तीसरी बार भेंट की, और वार्ता पुन: शुरू करने पर सहमति प्राप्त की। इसकी चर्चा में वांग ई ने कहा कि अमेरिका व डीपीआरके के नेताओं ने पानमुनजोम में वार्ता की, जो जनता की इच्छा व युग के विकास से मेल खाता है। यह जाहिर हुआ है कि दोनों नेता वार्ता से मामले का समाधान करना चाहते हैं। चीन इसका स्वागत व समर्थन करता है।