Sun. Sep 29th, 2024
    सनी देओल

    चंडीगढ़, 2 जुलाई (आईएएनएस)| पंजाब के गुरदासपुर से सांसद व अभिनेता सनी देओल ने पटकथा लेखक गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपनी तरफ से सरकारी अधिकारियों से समन्वय करने के लिए अपना ‘सहयोगी’ नियुक्त कर ‘विवाद’ को जन्म दे दिया है।

    इस फैसले को भाजपा सही नहीं मान रही है। देओल ने घोषणा की कि पलहेरी उनकी तरफ से उनके निर्वाचन क्षेत्र के मामले को देखेंगे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पलहेरी को गुरदासपुर से जुड़े मुद्दों को उप आयुक्त विपुल उज्ज्वल के साथ उठाने को भी अधिकृत किया गया है।

    राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने आईएएनएस से कहा, “पलहेरी की नियुक्ति साफ संकेत है कि उन्हें देओल की तरफ से बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए अधिकृत किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठकें भी शामिल हैं।”

    उन्होंने कहा, “देओल ने यह उचित नहीं किया, क्योंकि वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं, जिसने उन्हें वोट दिया।”

    पलहेरी ने देओल की फिल्मों ‘यमला पगला, दीवाना’, ‘घायल, वन्स अगेन’, ‘सन ऑफ सरदार’ व ‘मंजे बिस्तरे’ में बेहतरीन काम किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *