Tue. Nov 19th, 2024
    टिकटॉक

    नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| छोटे वीडियो बनाने वाले चीन के एप टिकटॉक ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के उस दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि टिकटॉक कथित रूप से यहां से जानकारी इकट्ठी कर चीन को भेज रहा है।

    थरूर ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा था कि खबरें आई हैं कि चीनी सरकार को टिकटॉक से सरकारी कंपनी चाइना टेलीकॉम के माध्यम से जानकारी मिल रही है।

    उन्होंने कहा, “अमेरिका में संघीय न्यायालय ने हाल ही में कथित रूप से बच्चों की जानकारी इकट्ठी करने के लिए टिकटॉक पर 57 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।”

    टिकटॉक ने एक बयान में कहा, “ये दावे बिल्कुल गलत हैं। टिकटॉक पर हमारे यूजर्स की निजता और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और हम जिन बाजारों में सक्रिय होते हैं वहां के स्थानीय नियम-कानूनों का पूरा पालन करते हैं।”

    टिकटॉक के अनुसार, “वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन में संचालित नहीं है और वहां की सरकार के पास टिकटॉक के यूजर्स की न तो कोई जानकारी है और न ही टिकटॉक की चाइना टेलीकॉम से कोई साझेदारी है।”

    कंपनी ने आगे कहा, “हमारे भारतीय यूजर्स का डाटा अमेरिका और सिंगापुर में उद्योग जगत के प्रमुख थर्ड-पार्टी डाटा केंद्रों में संरक्षित है।”

    बीजिंग की बाइटडांस के अधिग्रहण वाली टिकटॉक के भारत में लगभग 20 करोड़ यूजर्स हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *