लंदन, 1 जुलाई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-19 स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली।
वावरिंका ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में बेल्जियम के रुबेन बेमेइमैंस को मात दी तो वहीं पिछले बार के उप-विजेता और वर्ल्ड नंबर-8 एंडरसन ने फ्रांस के पिअरे ह्यूज हेर्बर्ट को मात दी। वावरिंका ने यह मैच एक घंटे 27 मिनट में 6-3, 6-2, 6-2 से अपने नाम किया।
एंडरसन ने भी सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। यह मैच एक घंटे 48 मिनट तक चला। स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट भी जर्मनी के पीटर गोजोविज्की को मात देकर दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्होंने एक घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी को 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी।