Sat. Nov 23rd, 2024
    राज्यवर्धन सिंह राठौर

    भारत के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज बयान देते हुए कहा कि “यदि भारत चाहे तो और सभी एक साथ मिलकर प्रयास करें, खेल के स्तर को सुधारने का तो भारत में इतनी क्षमता है कि वह 100 उसेन बोल्ट पैदा कर सकता है” खेल मंत्री राठौर ने आगे बताया कि सरकार खेल के क्षेत्र को सुधारने का पूरा प्रयास कर रही है, जिसमें वह स्कूल स्तर पर चयन प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए सरकार कई तरह की भिन्न-भिन्न नीतियां अपना रही है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज अगले साल मई-जून के करीब रखी गई है।

    खेल मंत्री राठौर का कहना है कि “भारत में कौशल के आधार चयन नहीं होता शायद इसलिये अन्य देश हमारी उपेक्षा खेल के क्षेत्र में अधिक समृद्ध और हमे पछाड़ देने में सफल रहते हैं, हम इसे बदलना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, ‘‘जो भी खिलाड़ी 12 वर्ष की आयु में पांच फीट 11 इंच का है, उसे वालीबाल या बास्केटबाल टीमों के लिये चुना जाना चाहिए जबकि जिसमें हाथों और आंखों के बीच अच्छा तालमेल नहीं हो लेकिन वह बहुत तेज दौड़ता हो तो उसे 100 मीटर की दौड़ में रखा जाना चाहिए”।

    खेल मंत्री ने आगे इस विषय पर बोलते हुए कहा कि अब सरकार का ध्यान स्कूली बच्चों में खेलों के बढ़ावे पर लगा है जिससे उनमे एक प्रेरणा उत्पन्न हो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने की। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमें पहली बार एक खेल प्रसारक मिला है जो राष्ट्रीय स्कूल खेल स्पर्धाओं का सीधा प्रसारण करेगा, स्कूल स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा दर्शक होते हैं लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आपके पास दर्शकों की संख्या न के बराबर होती हैं”।