नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| एफसी पुणे सिटी के साथ बेहतरीन सीजन बिताने के बाद गोलकीपर कमलजीत सिंह की नजरें आगामी इंटरकांटिनेंटल कप में भारतीय फुटबाल टीम के अंतिम-23 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने पर है।
इंटरकांटिनेंटल कप की शुरुआत सात जुलाई से हो रही है जो 19 जुलाई तक चलेगा। कमलजीत सीनियर टीम के शिविरों में हिस्सा लेते आए हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कमलजीत ने कहा, “मेरा अगला लक्ष्य आने वाले इंटरकॉनटिनंटल कप में भारत के अंतिम-23 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना है।”
यह नए कोच इगोर स्टीमाक के साथ भारतीय टीम का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा जिसमें मौजूदा विजेता भारत के अलावा तजाकिस्तान, कोरिया, सीरिया की टीमें उतरेंगी।
इस 23 वर्षीय गोलकीपर ने कहा कि स्टीमाक के आने से टीम के अंदर ही प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। वहीं कमलजीत ने किंग्स कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे गुरप्रीत सिंह संधू और अमरिंदर सिंह को अपना बड़ा भाई बताया है। यह दोनों भी गोलकीपर हैं और मौजूदा समय में भारत के शीर्ष-2 गोलकीपर माने जाते हैं।
कमलजीत ने कहा, “मैदान के बाहर गुरप्रीत और अमरिंदर दोनों मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मैं उन्हें पाजी कहता हूं। हम तीनों की दोस्ती काफी अच्छी है। मैदान के बाहर हम अच्छी तरह घुलते मिलते हैं और मैदान पर हम काफी मेहनत करते हैं।”
कमलजीत को किंग्स कप के दौरान क्रोएशिया के टोमिस्लाव रोगिक ने ट्रेनिंग दी थी और वह दिल्ली में कैम्प में भी हैं। गोलकीपर के मुताबिक रोगिक के साथ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
कमलजीत ने कहा, “वह शानदार कोच हैं। मैं अभी तक जिनके मार्गदर्शन में खेला हूं उनमें से सर्वश्रेष्ठ। अगर हम कुछ गलत करते थे वो हमें सही तरीका बताते थे। मुझे लगता है कि मैंने उनके मार्गदर्शन में काफी सुधार किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह हमें अगले स्तर पर पहुंचने में मदद करेंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं अभी सीनियर टीम में आया हूं और मेरा ध्यान अंतिम-23 में जाने पर है। टीम में जगह बनाने के लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। मुझे लगता है कि जबसे मैं इस समूह का हिस्सा बना हूं मैंने काफी सुधार किया है।”