Tue. Nov 19th, 2024
    ashok gehlot

    जयपुर, 1 जुलाई (आईएएनएस)| नई दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की निर्धारित बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वे सभी 2019 के लोकसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी लेते हैं और वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर इस बाबत अपनी एकजुटता जाहिर करेंगे।

    गहलोत ने ट्वीट किया, “कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री एकजुटता दिखाने के लिए आज माननीय कांग्रेस अध्यक्ष रहुल गांधी जी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “इससे पहले भी हम सभी ने कहा था कि हम माननीय कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं और 2019 की हार की जिम्मेदारी लेते हैं।”

    गहलोत ने कहा, “हमारा ²ढ़ विश्वास है कि वर्तमान परि²श्य में केवल वही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं। हमारे देश और देशवासियों की भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अतुलनीय और बेजोड़ है।”

    गहलोत ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के कार्यक्रम, उसकी नीति और विचारधारा की हार नहीं है।

    उन्होंने कहा, “हालांकि गिरती अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न मोचरें पर मोदी सरकार की विफलता के बावजूद यह देखना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा।”

    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने कट्टर राष्ट्रवाद के पीछे भारी संसाधनों और सरकारी मशीनरी की मदद से अपनी विफलताओं को छिपाने में कामयाब रही।

    उन्होंने ट्वीट किया, “लेकिन, तमाम बाधाओं के बावजूद, यह कोई रहस्य नहीं है कि विरोध के बीच, केवल कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे मुद्दा आधारित चुनाव बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की और भाजपा को आड़े हाथों लिया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *