Wed. Oct 30th, 2024
    west indies cricket team

    चेस्टर ली स्ट्रीट, 1 जुलाई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी विश्व कप-2019 में सोमवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेंगी।

    विंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। बीमार केमर रोच के स्थान पर शेनन गैब्रिएल को टीम में जगह मिली है।

    श्रीलंकाई टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल को बाहर जाना पड़ा है। इन तीनों के स्थान पर लाहिरू थिरिमाने, जैफरी वेंडरसे, कासुन रचिथा को टीम में जगह मिली है।

    टीम :

    श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जैफरी वेंडरसे, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा।

    वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *