गुजरात विधानसभा चुनाव में आज आखरी दिन के प्रचार प्रसार में दोनों पक्षों की तरफ से बयानों के तीर चल रहे है। मणिशंकर के बयान पर आज प्रधानमंत्री ने पलटवार किया है। मोदी ने कहा है कि मुझे नीच कहकर मणिशंकर ने समूचे गुजरात और गुजरात वासियों का अपमान कर दिया है। अब जनता की बारी है कि चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वो गुजरात के बेटे है और इसलिए ऊंच नीच की मानसिकता में विश्वास नहीं रखते लेकिन मणिशंकर का ऐसा बयान कांग्रेस की मुगलिया मानसिकता की निशानी है। मोदी ने यहां पर जनता से यह भी कहा कि मैं देश और गुजरात के विकास के बारे में सोचता हूँ और कांग्रेस सिर्फ मेरे बारे में सोचती है। कांग्रेस का काम बस इतना है कि कैसे मोदी को हराया जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे तरह तरह के उपनामों से संबोधित करती है लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि देश के अलावा मेरे पास अन्य किसी भी फ़ालतू बातों को सुनने का समय नहीं है। मोदी ने गुजरात में कहा कि हमारी सरकार ने यहां खूब विकास किया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा है, इनको यह बात मंजूर नहीं है कि एक चाय बेचने वाला आज प्रधानमंत्री है।
प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया है अपने ट्वीट में उन्होंने नराजगी जताते हुए कहा है कि “कांग्रेस के एक लीडर ने मुझे नीच कहा है खैर मेरे पास इस मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है कांग्रेस के पास उनकी मानसिकता है और मेरे पास सिर्फ काम है वक्त आने पर उनके सभी आरोपों और हरकतों का जवाब लोग चुनाव में दे देंगे”
I have nothing to say on a ‘wise’ Congress leader calling me ’Neech'. This is the Congress mindset. They have their language and we have our work. People will answer them through the ballot box. https://t.co/2McoZnaoar pic.twitter.com/icGqAphUzy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2017
मुद्दे पर बहस को बढ़ता देख राहुल गाँधी ने बात को आगे संभालने कि कोशिश की। राहुल ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी पार्टी मुझे और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए घटिया शब्दों और भाषा का प्रयोग करती है लेकिन कांग्रेस की संस्कृति ऐसी नहीं है , मुझे उम्मीद है कि मणिशंकर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगेंगे”
BJP and PM routinely use filthy language to attack the Congress party. The Congress has a different culture and heritage. I do not appreciate the tone and language used by Mr Mani Shankar Aiyer to address the PM. Both the Congress and I expect him to apologise for what he said.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2017
उल्लेखनीय है कि राहुल के ट्वीट के बाद मणिशंकर ने माफ़ी मांग ली है उन्होंने कहा है कि मुझे हिंदी की समझ नहीं है शायद हो सकता है कि मेने शब्दों का चयन गलत किया हो ेगर ऐसा हुआ है तो में