Thu. Dec 19th, 2024
    विनय कुमार

    घेरलू क्रिकेट में कर्नाटक के कप्तान और घातक गेंदबाज़ विनय कुमार ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए एक बेहतरीन हैट-ट्रिक अपने नाम की। यह हैट-ट्रिक इसलिए भी अलग है क्यूंकि यह दो ओवर में ली गई है, कहने का मतलब है कि अपना और मैच का पहला ओवर डालने आए विनय कुमार ने ओवर की अंतिम गेंद पर मुंबई के युवा बल्लेबाज़ पार्थिव शाह को आउट किया तथा उसके बाद जब वह अपना दूसरा ओवर डालने आए तब उन्होंने अपनी पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ जय गोकुल बिस्टा को पवेलियन भेजा और उसकी अगली ही गेंद पर आकाश पारकर को शून्य पर एलबीडब्लू कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

    आपको बता दें यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास की 75वीं हैट-ट्रिक है, इस संस्करण की पहली तथा विनय कुमार के करियर की दूसरी हैट-ट्रिक है। गौरतलब है कि इस के साथ ही विनय कुमार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। विनय कुमार रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए है। दरअसल, 40 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई टीम की इस तरह की हालत होना कर्नाटक के गेंदबाज़ों की दक्षता को दर्शाता है।

    आपको बता दें विनय कुमार भारत के लिए 1 टेस्ट (1 विकेट), 31 वनडे (38 विकेट) और 9 टी-20 (10 विकेट) खेल चुके है।