पणजी, 28 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडाणकर ने शुक्रवार को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े रहने के कारण वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं।
चोडाणकर ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को वापस न लेने के राहुल गांधी का दृढ़निश्चय नैतिक रूप से मुझे इजाजत नहीं देता कि मैं पद पर बना रहूं। हार हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं गोवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।”
कांग्रेस का प्रदर्शन हाल के लोकसभा चुनाव में बहुत खराब रहा था, लेकिन गोवा में पार्टी ने दो में से एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के साथ ही चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी।
चोडाणकर के कार्यकाल में दो विधायक 2018 में पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए।