Thu. Dec 19th, 2024
    सुनील शेट्टी

    मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि ‘मुंबई सागा’ की टीम अगस्त के अंत तक या सितंबर की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेगी। सुनील का यह भी कहना है कि इस गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म में काम करने का उन्हें इंतजार है। सन् 1980 और 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बॉम्बे से मुंबई बनने तक के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है।

    जब उनसे यह पूछा गया कि ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग कब तक शुरू करेंगे तो सुनील ने कहा, “मुझे लगता है कि हम इस फिल्म के लिए शूटिंग की शुरुआत अगस्त के अंत तक या सितंबर के प्रारंभ में करेंगे। मुझे इस पर काम करने का इंतजार है, क्योंकि फिल्म की कहानी वाकई में बेहद रोचक है और इसमें कई अच्छे कलाकार भी हैं।”

    सुनील ने ‘आर्टिकल 15’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात की।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *