श्रीनगर, 27 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को शहीद पुलिसकर्मी अरशद खान के परिजनों से मुलाकात की। अमित शाह बालगार्डन स्थित शहीद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के परिजनों के आवास पर पहुंचे।
गृह मंत्री ने अरशद खान के परिजनों को सांत्वना दी। अरशद के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और एक भाई हैं।
अरशद खान 12 जून को अनंतनाग में के.पी. मार्ग पर हुए आत्मघाती हमले में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां 16 जून को उनका निधन हो गया।
हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों के शहीद होने के अलावा आत्मघाती हमलावर भी मारा गया था।
अमित शाह राज्य के दो-दिवसीय दौरे पर हैं। वे गुरुवार को श्रीनगर में एकीकृत मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एकीकृत मुख्यालय राज्य में सर्वोच्च आतंकवाद-रोधी ग्रिड है।
इसमें सिविल, सैन्य, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोर ग्रुप के सदस्यों से भी मिलेंगे। वे गुरुवार को श्रीनगर स्थित नेहरू अतिथि गृह में पंचायत सदस्यों और कुछ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।