अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी गुरूवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं और उन्हें मुल्क के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने आमंत्रित किया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ आला स्तर का प्रतिनिधित्व भी साथ आएगा जिसमे महत्वपूर्ण मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति गनी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों पक्षों के बीच विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर वार्ता का फोकस होगा, इसमें राजनीति, व्यापार, आर्थिक, सुरक्षा, शान्ति, सुलह और शिक्षा शामिल होंगे।
शुक्रवार को गनी लाहौर की यात्रा करेंगे, जहां वह कारोबारी समूह में शरीक होंगे और इसमें दोनों देशों के कारोबार प्रतिनिधि मौजूद होंगे। लाहौर में वह मुग़ल-काल के बादशाही मस्जिद में नमाज भी पढ़ेंगे। यह अशरफ गनी की तीसरी दफा पाकिस्तानी यात्रा है।
हाल ही में महत्वपूर्ण अफगानिस्तान-पाक्सितान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडेरिटी का पहला समीक्षा सत्र का आयोजन किया गया था। राष्ट्रपति गनी ने नवंबर 2014 में पाक्सितान की द्विपक्षीय यात्रा की थी और इसके बाद हार्ट ऑफ़ एशिया-इस्तांबुल प्रक्रिया में इस्लामाबाद में आयोजित कांफ्रेंस में दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी।
तालिबान और अमेरिका के वार्ताकारो के बीच सातवें चरण की बैठक की शुरुआत शनिवार से होने वाली है। हालाँकि इसका स्थान अभी तक तय नहीं किया गया है। हाल ही में दोनो नेताओं की मुलाकात बीते हफ्ते सऊदी अरब में आयोजित इस्लामिक सहयोग संघठन की बैठक के इतर मुलाकात हुई थी।
काबुल ने पाकिस्तान पर तालिबानी चरमपंथियों को पनाह देने का आरोप लगाया था जो अफगानिस्तान में आतंकी हमलो को अंजाम दिया था। गनी ने कहा कि “उन्हें उम्मीद है कि वर्षो का अविश्वास को संयुक्त विश्वास और शान्ति की तरफ सहयोग से परिवर्तित किया जा सकता है।”