अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump) ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही उत्तर कोरिया (north korea) के ताकतवर नेता किम जोंग उन (kim jong un) के साथ बगैर बैठक के मुलाकात कर सकते हैं। इस सप्ताह के अंत में जी-20 के सम्मेलन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।
व्हाइट हॉउस में ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि “मैं कई अन्य लोगो के साथ मुलाकात करूँगा, उनके साथ नहीं। मैं शायद उनके साथ किसी अलग तरीके से बातचीत कर सकता हूँ।” वांशिगटन और प्योंगयांग के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के समाप्त हो जाने के बाद कोई बातचीत नहीं हुई है।
हनोई सम्मेलन में दोनो ही पक्ष प्रतिबंधों से रियायत में सहमति नहीं बना पाए थे। उत्तर कोरिया चाहता था कि परमाणु निरस्त्रीकरण की तरफ बढ़ने पर अमेरिका उन्हें प्रतिबंधों से रियायत दे लेकिन अमेरिका ने इससे साफ़ इंकार कर दिया था।
हनोई सम्मेलन के समाप्त होने से पूर्व ट्रम्प ने कहा कि “उनकी और किम के बीच उम्दा सम्बन्ध है और वह एक-दुसरे के प्यार में पड़ गए हैं।” दोनों पक्षों के बीच बेहद कम संपर्क है। जी-20 के सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रम्प दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मुलाकात के लिए दक्षिण कोरिया चले जायेंगे।