Mon. Dec 23rd, 2024
    Kane Williamson

    बर्मिघम, 26 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां एजबेस्टन मैदान पर बुधवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे।

    न्यूजीलैंड की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह अंतिम-4 में जगह बना लेगी।

    इस मैच के लिए दोनों टीमों ने वहीं टीमें उतारी हैं जो पिछले मैच में मैदान पर उतरी थीं।

    टीम :

    न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट।

    पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *