सीरिया (Syria) की सरकार के हवाई हमले में चार नागरिकों की मौत हो गयी है जिसमे दो बच्चे भी शामिल है। ब्रिटेन के युद्ध निगरानी समूह के मुताबिक यह हमला विरोधियों के उत्तर पश्चिमी गढ़ पर किया गया था। इदलिब क्षेत्र 30 लाख आबादी का घर है।
इदलिब और उसके आसपास क्षेत्र में नागरिकों के संरक्षण के लिए बीते वर्ष रूस और तुर्की ने एक संघर्षविराम समझौतादो किया था लेकिन जिहादियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया था और अप्रैल से सीरिया की सरकार और उसके सहयोगी रूस ने भारी बमबारी की थी।
रविवार को डमस्कस एयरक्राफ्ट के हवाई हमले में इदलिब के जोसेफ गाँव में दो वयस्कों और दो बच्चों की मौत हुई थी। बुधवाए से गैर सरकारी क्षेत्रों में हवाई हमले से 60 से अधिक लोगो की मौत हुई है। ब्रिटेन के मॉनिटर समूह ने यह जानकारी साझा की है।
अप्रैल के अंत में इस तनाव के शुरू होने के बाद सीरिया और रूस के हवाई हमलो में 470 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है। इस हिंसा ने 330000 लोगो से अधिक को अपने घरो से भागने पर मज़बूर कर दिया है और 23 स्वास्थ्य केन्द्रो को क्षतिग्रस्त किया है।
सितम्बर के समझौते पर रूस और विद्रोहियों के समर्थक तुर्की ने हस्ताक्षर किये थे और वे इदलिब के इर्दगिर्द बफर जोन बनाना चाहते थे लेकिन यह संधि कभी पूरी तरह अमल में नहीं लायी गयी क्योंकि जिहादियों ने फ्रंट लाइन से वापसी को ख़ारिज कर दिया था।
जनवरी में हयात तहरीर अल शाम ने क्षेत्र में अपने प्रशासनिक नियंत्रण में विस्तार किया था। सीरिया के संघर्ष से 370000 लोगो की मौत हुई है और लाखों की तादाद में विस्थापित हुए हैं। इस हिंसक संघर्ष की शुरुआत साल 2011 में हुई थी।