प्रयागराज,24 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में देर रात गोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास जिला अदालत के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता सुशील कुमार पटेल देर रात मोटर साइकिल से अपने गांव फाफामऊ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने रेलवे क्रसिंग के पास उन्हें ओवरटेक कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले।
अधिवक्ता सुशील कुमार पटेल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि सभी हमलवार हेलमेट पहने हुए थे। इस मामले में सभी पुलिस थानों को चौकन्ना किया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अतुल प्रॉपर्टी डीलिंग में भी शामिल थे और हत्या के पीछे का मकसद शायद यही हो सकता है।
गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा जिला अदालत परिसर में एक वकील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।