विश्वकप के अपने पहले पांच मैचो में पाकिस्तान की टीम को तीन मैचो में हार का सामना करना पड़ा है- वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ। यह तीन मैच एकतरफा मैच भी थे जिससे पाकिस्तान की टीम के नेट रन रेट में भी बहुत फर्क पड़ा है। हालांकि, भारत के खिलाफ मिली हार से टीम को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और टीम की सेमीफाइनल की राह भी बहुत मुश्किल लग रही है। मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच में सरफराज अहमद (sarfaraz ahmed) की टीम को 89 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ ही चीजे ठीक रही थी। मोहम्मद आमिर के अलावा हर गेंदबाजो को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। रोहित शर्मा के 140, केएल राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम 336 के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई थी। पाकिस्तान की टीम तब तक मैच में थी जबतक बाबर आजम और फखर जमान खेल रहे थे और तेजी से रन बना रहे थे।
लेकिन उसके बाद भारत के चाइनामैन गेंदबाज ने दोनो बल्लेबाजो को विकेट चटकाए और उसके बाद पाकिस्तान की टीम के लिए वहां से मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया। हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (shoaib akhtar) ने कप्तान सरफराज अहमद को लताड़ लगाई और उन्हे बुद्धहीन कप्तान बताया। पूर्व गेंदबाज ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की टीम की आलोचना की थी।
अख्तर ने कहा था, “मैं समझ नही पा रहा हूं कि सरफराज इतने बुद्धिहीन कैसे हो सकते है। वह यह कैसे भूल सकते है लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी टीम अच्छी नही है। हमारी ताकत को जानते हुए, जो गेंदबाजी है और महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान तब ही आधा मैच जीत गया था सफराज ने टॉस जीता था, लेकिन उन्होने मैच हारने का पूरा प्रयास किया।”
ना केवल अख्तर ने बल्कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम को अपनी हार के बाद प्रशंसको से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ी बर्गर और पिज्जा खाते दिखे थे इसलिए प्रशंसको ने उनकी फिटनेस को लेकर उन्हे फटकार लगाई। हाल में, सरफराज अहमद जब लंदन के एक मॉल में अपने बेटे के साथ घुमने घए थे तो एक फैन ने उन्हें सुअर कहकर पुकारा था।
सरफराज ने दिया जवाब
इस बीच, शोएब के फटकार के कुछ दिन बाद, सरफराद ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और वह मिली सभी आलोचनाओं से बिलकुल भी खुश नही थे।
एक निराश सरफराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” अगर मैं उनसे कुछ कहता हूं, तो वह हमे फिर से डांटना शुरु कर देंगे। उनके अनुसार हम खिलाड़ी नही है। मैं यह नही बताना चाहता कि हम क्या है। यदि हम बोलते हैं तो हमें प्रतिशोध के लिए घेर लिया जाएगा। कुछ लोग टेलीविजन पर बैठे हैं, यह सोचकर कि वे भगवान हैं।”
Sarfaraz Ahmed "some people are sitting on television thinking they are God" #CWC19 pic.twitter.com/fd8spR7iKm
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 22, 2019