Thu. Dec 19th, 2024
    नच बलिए 9: शांतनु माहेश्वरी और गर्ल-फ्रेंड नित्यामी शिर्के आ सकते हैं शो में नज़र

    नच बलिये‘ जो लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक है, सीज़न 9 के साथ वापस आ गया है। कुछ दिनों पहले, हमें पहला प्रोमो देखने को मिला और इस बात की पुष्टि हुई कि टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया और पूर्व प्रेमी अनुज सचदेवा शो में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि, चीजों को मसाला देने के लिए, शो के निर्माताओं ने पूर्व-जोड़ों के साथ-साथ वास्तविक जीवन के जोड़े को साथ लाने का फैसला किया है।

    और अब, इंडिया फ़ोरम्स के अनुसार, मेडिकली योर्स अभिनेता शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) सह-कलाकार और गर्ल-फ्रेंड नित्यामी शिर्के (Nityaami Shirke) के साथ शो में भाग ले रहे हैं। नित्यामी को ALT Balaji की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पीएम सेल्फीवाली’ में भी देखा गया था।

    https://www.instagram.com/p/ByHh5D1lpAe/?utm_source=ig_web_copy_link

    इन जोड़ों के अलावा, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, विंदू दारा सिंह और दीना, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह, कीथ सेक्वेरा और रोशल राव, फैज़ल खान और मुसकान कटारिया कुछ ऐसे युगल हैं जो शो में भाग ले सकते हैं। हाल ही में, पिंकविला ने बताया था कि सरस्वतीचंद्र फेम गौतम रोडे और यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम पंखुड़ी अवस्थी भी भाग ले रहे हैं।

    शो की बात करें तो, इसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कर रहे है। खबरों के अनुसार, शो को मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं। जज की बात की जाये तो इसमें कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमे सबसे पहले आया था शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का नाम। साथ ही कहा तो ये भी जा रहा है कि मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन और भारत के निर्देशक अली अब्बाज ज़फर भी शो को होस्ट करते दिखाई दे सकते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *