Sat. Nov 23rd, 2024
    विजय शंकर

    भारतीय टीम विश्वकप में अबतक चार मैच खेल चुकी है लेकिन टीम अब तक एक भी मैच नही हारी है। टीम के लिए एक चिंता की बात यह है कि उनके खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे है। पहले शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है, वही पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त भुवनेश्वर कुमार को भी चोट आ गई थी, जिसके कारण उन्होने मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उनकी चोट पर अबतक कोई नई अपडेट नही आई है कि वह कब तक मैदान पर वापसी कर सकेंगे। बात यही खत्म नही होती, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से विजय शंकर (vijay shankar) भी चोटिल हो गए है।

    जसप्रीत बुमराह नेट्स में विजय शंकर को यार्कर गेंद फेंक रहे थे और एक गेंद सीधे जाकर पैर की उंगलियों में लगी और वह अत्यधिक दर्द महसूस कर रहे थे। फिजियो उसके बाद जल्द ही उनके पास आए लेकिन इसमें चिंता करने की कोई बात नही है, लेकिन भारत को अपने खिलाड़ियो की इंजरी को ध्यान में रखते हुए खेलने की जरुरत है।

    टीम के स्रोत ने बाद में साफ किया कि दर्द शाम को कम हो गया था। स्रोत ने क्विंट के हवाले से कहा था, “हाँ, विजय दर्द में था, लेकिन शाम तक शांत हो गया था। उम्मीद है, चोट ज्याद खतरनाक नही होगी।”
    विजय शंकर- भारत के लिए महत्वपूर्ण

    विजय शंकर अभी टीम में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हालांकि वह नामित नंबर चार है, इस समय मैच की स्थिति के आधार पर ऑल-राउंडर का उपयोग फ्लोटर के रूप में किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने शानदार ढंग से टीम के लिए समय की जरूरत को पूरा किया और विश्व कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

    शंकर ने अपने पहले विश्वकप विकेट के रुप में इमाम-उल-हक को चलता किया और बाद में सरफराज अहमद का विकेट लेकर 5.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2/22 का आकड़ा दर्ज किया। जैसी भुवी की चोट पर निगरानी रखी जा रही है, ऐसे में शंकर आगे के मैचो में भी टीम के लिए गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। भारत अब शनिवार को अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *