भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने अपने आपको खतरे में डाल दिया है क्योंकि अब उनके लिए सेमीफाइनल की राह पर चलना आसान नही होगा। सरफराज अहमद की टीम अबतक खेले पांच मैचो में केवल 4 ही जीत दर्ज कर पाई है और टीम के पास अब चार मैच और बाकी है जो उनके लिए जीतने जरुरी हैष लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, वसीम अकरम ने कहा था कि, पाकिस्तान के नियंत्रण में अब कुछ भी नही है।
भारत के खिलाफ 89 रन से डकवर्थ लुईस नियम से मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियो के साथ-साथ टीम प्रबंधन की भी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रबंधक इंतेखाब आलम ने यहा तक की पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) के इंग्लैंड में होने पर भी सवाल उठाए है और कहा की यह पीसीबी द्वारा बहुत बड़ी गलती है।
77 वर्षीय ने कहा, ” जब एक बार चयन समिती ने टीम को चुन लिया है, और कप्तान और कोच ने भी प्लेइंग-11 चुन ली है और यह भी साफ हो गया है कि दौरे पर कौन जाएगा। तो, यहा पर इंजमाम-उल-हक की भूमिका क्या है और क्यो पीसीबी ने उन्हे वहा आधिकारिक यात्रा पर दखल नामा करने के लिए भेजा है।”
विश्वकप में पाकिस्तान अब और आगे नही बढ़ सकता- आलम
1992 में पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम के प्रबंधक रहे आलम ने इस टूर्नामेंट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने शोपीस इवेंट के लिए एक व्यापक योजना बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया।