Thu. Dec 19th, 2024
    'नागिन 3' फेम अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति ने मनाया एक हैप्पी रियूनियन

    कलर्स का लोकप्रिय शो ‘नागिन 3‘ (Naagin 3) खत्म हो चूका है लेकिन लग रहा है कि इसके कलाकारों की दोस्ती खत्म नहीं हुई है। शो में मुख्य किरदार निभाने वाली अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) वास्तविक ज़िन्दगी में भी एक-दूसरे की बहुत करीबी दोस्त हैं और अक्सर साथ मिलकर मस्ती करती हुई देखी जाती हैं।

    हाल ही में, दोनों पक्की सहेलियां एक हैप्पी रियूनियन के लिए मिली और साथ में बहुत सारी क्यूट सी सेल्फियां ली। उन दोनों को देखकर आपको माहिर आका पर्ल वी पूरी की याद आ जाएगी जो शो में सुरभि के किरदार बेला के पति की भूमिका में नज़र आते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। पर्ल की कमी पूरी करने एक और हैंडसम हंक यानि अनीता के पतिदेव रोहित रेड्डी इस पार्टी में शामिल हो गए हैं। तीनो की तसवीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। देखिये यहाँ-

    rohit-anita-surbhi

    rohit anita surbhi

    शो ‘नागिन’ का निर्माण एकता कपूर द्वारा किया गया है और इसके पहले सीज़न का प्रीमियर वर्ष 2015 में हुआ था। इस शो के पहले सीज़न में मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान मुख्य भूमिकाओं में थे। दूसरी ओर, दूसरे सीज़न में मौनी रॉय को फिर से करणवीर बोहरा के साथ मुख्य भूमिकाओं में दिखाया गया। ‘नागिन’ के तीसरे सीज़न में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं।
    पहले दोनों सीजन की तरह, ये तीसरा सीजन भी सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नंबर 1 पर बना रहा। वैसे तो ये इस फ्रैंचाइज़ी का सभी सीजन कुछ निर्धारित वक़्त के लिए ही प्रसारित होते हैं लेकिन तीसरे सीजन को इतना ज्यादा प्यार मिला कि शो पूरे एक साल तक टीवी पर प्रसारित हुआ था। निसंदेह, ‘नागिन’ टीवी की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी बन गयी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *