Sat. Nov 23rd, 2024
    इयोन मोर्गन

    इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) जिन्होने मंगलवार 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था उन्होने कहा है कि मेरे मन में कभी यह विचार भी नही आया था कि मैं अपने बल्ले से इस प्रकार की पारी खेल पाऊंगा।

    https://www.instagram.com/p/By3AWfDgzvX/?utm_source=ig_web_copy_link

    मोर्गन ने कल अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप के मैच नंबर-24 में अपनी 148 रन की पारी में 17 छक्के लगाए थे। जो की अब एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और रोहित शर्मा के नाम 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रह चुका है।

    उनकी पारी से इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही और उन्होने अफगानिस्तान को 150 रन से मात देकर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बना ली है।

    मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, 

    “मैंने यह कभी नही सोचा था की मैं इस प्रकार की पारी भी खेल पाऊंगा लेकिन मैं इसे खेलकर बहुत खुश हूं। यह खतरनाक थी। यह शानदार है कि मैंने छक्को का रिकॉर्ड बनाया है। यह सब कुछ पारी के साथ ही आया, मैंने कभी नही सोचा था कि मैं ये कर पाऊंगा। यह खेलने के लिए एक अच्छा स्थान है।”

    32 वर्षीय बल्लेबाज ने आगे कहा,

    ” पिछले चार साल में, मैं अपने करियर की शानदार क्रिकेट खेल पाया हूं लेकिन उसमें भी कोई 50 या 60 गेंद का शतक शामिल नही था। मैं सोचता था कि मैंने यह पारी तिजोरी में छिपाकर रखी है, तो इसलिए मैंने इस पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दिया।”

    मॉर्गन ने 57 गेंदों में अपना शतक बनाया, हालांकि जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 46 गेंदो में शतक लगाया था जो की मॉर्गन के शतक से 11 गेंद कम था। यही कारण है कि उन्होंने कहा कि उनके इंग्लैंड टीम के साथी अभी भी छक्के मारने के प्रभाव से प्रभावित नहीं हैं।

    पोस्ट मैच समारोह-

    https://www.instagram.com/p/By3fk0WAxmG/?utm_source=ig_web_copy_link

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *