Sun. Nov 24th, 2024
    इयोन मॉर्गन

    मैनचेस्टर, 18 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड (england) के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्पिन आक्रमण वाली अफगानिस्तान को मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जॉनी बेयरस्टो 90, जो रूट के 88 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह इस विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है।

    इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में इस तरह की तूफानी बल्लेबाज की कि दुनिया के कंजूस गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन लुटाए और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर बने। अफगानिस्तान के लिए मुजीब ही कुछ किफायती गेंदबाजी कर सके। उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन खर्च किए। उनके हिस्से हालांकि विकेट नहीं आया।

    इंग्लैंड ने हालांकि शुरुआत बेहद धीमी की थी। चोटिल जेसन रॉय के स्थान पर टीम में आए विंसे ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने, लेकिन विंसे के जाने के बाद रूट और बेयरस्टो ने रन गति बढ़ाई।

    रूट और बेयरस्टो ने लगभग 20 ओवरों मैदान पर बिताए और 120 रन बनाए। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने बेयरस्टो को 10 रनों से शतक से महरूम रख दिया। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे। वह 164 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

    यहां से कप्तान मोर्गन ने कदम रखा और अफगानिस्तानी गेंदबाजों खासकर राशिद को निशाना बनाया। मोर्गन ने सिर्फ 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो विश्व कप के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक है।

    मोर्गन ने अपने पचास रन 36 गेंदों पर पूरे किए और बाद के 50 रन बनाने के लिए 21 गेंदें लीं। मोर्गन ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की।

    रूट हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 353 के कुल स्कोर पर गुलबदीन की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए। रूट के जाने के छह रन बाद गुलबदीन और रहमत की जोड़ी ने मोर्गन को भी पवेलियन भेज दिया।

    मोर्गन का यह सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली। इसी के साथ मोर्गन एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

    मोर्गन के जाने के बाद मोइन अली (नाबाद 31रन, चार छक्के, एक चौका) ने इंग्लैंड को इस विश्व कप के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

    गुलबदीन के अलावा दौलत जादरान ने भी तीन विकेट लिए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *