Sat. Nov 23rd, 2024
    हार्दिक पांड्या

    हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के माता-पिता ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी खुशी व्यक्त की है।

    हार्दिक पांड्या ने मैच में 26 रन की आतिशी पारी और टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनो से मात देकर विश्वकप में उनके खिलाफ जीत के आकड़े को 7-0 किया।

    इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजे गए हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए 27 गेंदो में 48 रन बनाए थे जहां टीम को 36 रन से जीत मिली थी।

    उनके वडोदरा स्थित माता-पिता के साथ परिवार के अन्य 15 सदस्य रविवार को अपने घर में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का लुत्फ उठा रहे थे। और वह सब भारत की लगातार 7वी बार विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से बहुत खुश थे।

    हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने कहा, ” हम खुश है कि हमारे बेटे ने नियंत्रित आक्रामकता के साथ भारत को जीत में मदद दी। मैं हमेशा से जानता था कि उनके अंदर एक अच्छा क्रिकेटर बनने की काबिलियत है और उन्होने यह साबित किया है। मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भी भारत को जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

    उन्होने कहा कि हार्दिक ने जितने भी रन और विकेट लिए लेकिन यह उनके करियर का सबसे अच्छा लम्हा होगा।

    उन्होने कहा, ” मैं खुश हूं कि हार्दिक ने कुछ शानदार प्रदर्शनो से टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है।”

    हिमांशु पांड्या और उनकी पत्नी कुछ समय पहले सूरत से गुजरात के वडोदरा शिफ्ट हो गए थे क्योंकि वह अपने लड़को- हार्दिक और क्रुणाल को बेहतर ट्रनिंग दिलवाना चाहते थे। जिन्होने साथ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेला है।

    हार्दिक पांड्या की मां नालिनी पांड्या भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके परिवर्तन पर बहुत खुश है।

    उनका मां ने कहा, ” वह अपने जुनून की वजह से यहां तक पहुंचे है। मेरा पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नही है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *