Sun. Nov 24th, 2024
    भूकंप

    बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| चीन (China) के सिचुआन प्रांत में सोमवार को स्थानीय समय अनुसार रात 10.55 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया।

    स्थानीय प्रशासन ने बताया कि चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में यिबिन शहर के चेंगनिंग काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।

    स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पड़ोसी गोंग्शियन काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।

    आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो में दिशा-निर्देश देने के लिए एक टीम तत्काल भेज दी है।

    मंत्रालय और नेशनल फूड एंड स्ट्रेटेजिक रिजव्र्स एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रभावित क्षेत्रों में 5,000 तंबू, 10,000 फोल्डिंग बेड और 20,000 गद्दे भेज दिए हैं।

    मंत्रालय ने कहा कि सिचुआन प्रांत से घटनास्थल पर जांच एवं बचाव अभियान के लिए लगभग 302 अग्निशमन कर्मी तथा अग्निशमन के 63 ट्रक भेज दिए हैं।

    यिबिन में स्थानीय निवासियों ने कहा कि भूकंप इतना तीव्र था कि उसके झटके लगभग एक घंटे तक महसूस किए गए।

    चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में धरती की गहराई में 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया।

    चेंगनिंग के दो अस्पतालों में 53 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर हैं जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए तत्काल एक टीम भेज दी है।

    इसी बीच, चेंगनिंग काउंटी में मंगलवार सुबह 7.34 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

    सीईएनसी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि इसका केंद्र 28.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.89 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।

    हालांकि, इस भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

    अपडेट:

    चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए भूकंप में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 199 अन्य घायल हैं। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चेंगनिंग काउंटी में रात 10.55 बजे सोमवार को भूंकप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को शाम 4 बजे तक मलबे में फंसे 20 लोगों को बचाया गया और 731 लोगों को निकाला गया।

    सुरक्षा निरीक्षण व बचाव के प्रयास जारी है। इसके साथ अग्निशमन कार्यकर्ता भूंकप प्रभावित इलाकों में बचाव व तलाशी अभियान के लिए पहुंच रहे हैं।

    चाइना अर्थक्वेक एडमिनिस्ट्रेशन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन व वास्तवित निगरानी के लिए 80 लोगों को तैनात किया है।

    इस बीच नेशनल फूड एंड स्ट्रेटजिक रिजर्वस एडमिनिस्ट्रेशन मंत्रालय ने 5,000 तंबू, 10,000 फोल्डिंग बेड व 20,000 रजाई भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है।

    मंत्रालय ने कहा कि भूकंप से 142,832 लोग प्रभावित हैं और 73 घर तबाह हुए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *