कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)| अपनी मांगों पर अड़े पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्रदर्शनकारी डॉक्टर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बातचीत के लाइव प्रसारण की पुष्टि होने के बाद ही उनसे मुलाकात के लिए राजी हुए हैं और इसके तहत 30 डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल नोबन्ना में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।
बैठक की लाइव कवरेज कराने की डॉक्टरों की शर्त अंतिम समय पर स्वीकार किए जाने के कारण पहले दोपहर तीन बजे प्रस्तावित यह बैठक कुछ देर के टाल दी गई।
स्वास्थ्य शिक्षा के निदेशक पी.के. मित्रा के पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सचिवालय नाबन्ना में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से मिलने के राजी हो गई हैं।
पत्र में कहा गया, “बातचीत आपकी मांगों पर केंद्रित होगी। मैं इस बात की भी पुष्टि करता हूं कि इस बैठक में हुई बातचीत और समाधानों को रिकॉर्ड किया जाएगा, और विधिवत रूप से आपको बताया जाएगा।”
सरकार के मांग स्वीकार करने से पहले, डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े थे कि वे बैठक के लाइव मीडिया प्रसारण की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही प्रदेश सचिवालय नाबन्ना पहुंचेंगे।
प्रदेश सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए औपचारिक आमंत्रण भेजा था, जिसमें लाइव मीडिया प्रसारण का कोई जिक्र नहीं किया गया था।