टीवी के मशहूर अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) डेली सोप ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ में अबीर का किरदार निभा रहे हैं। वह 2009 से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उन्हें कई बार फिल्मो के भी प्रस्ताव मिले, हालांकि अभिनेता का बॉलीवुड डेब्यू होना अभी बाकि है। उन्होंने कहा कि ये आसान नहीं है क्योंकि कई बड़े फिल्ममेकर अपने मुख्य किरदार के रूप में ‘टीवी का चहरा’ नहीं लेना चाहते।
उन्होंने इन्डोनेशियाई फिल्म में काम किया हुआ है तो हिंदी फिल्म में काम करने में उन्हें इतना वक़्त क्यूँ लग रहा है, उन्होंने IANS को टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया-“मैं सही अवसर और किरदार का इंतज़ार कर रहा हूँ। साथ ही मैं काम को लेकर थोड़ा चयनात्मक हूँ। मुझे कुछ ऐसा चाहिए जो मुझे उत्साहित करे, कुछ ऐसा जो मुझे लगे कि मैं इसे कर सकता हूँ। निर्माता और निर्देशक को भी मुझपर भरोसा करना होगा। जिस दिन ये सारी चीज़ें हो जाएंगी, मैं निश्चित तौर पर फिल्में करूँगा।”
बॉलीवुड फिल्मो के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा-“जब मैं ‘दास्ताँ-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ साइन कर रहा था, मुझे किसी चीज़ का प्रस्ताव मिला। लेकिन ज्यादातर बड़े निर्माता या निर्देशक एक टीवी के चहरे को अपना मुख्य किरदार या सबसे अहम किरदारों में से एक नहीं बनायेंगे। ये इतना आसान नहीं है।”
“अब तक मुझे जितने प्रस्ताव मिले हैं, वो ज्यादातर नए निर्देशक या नए प्रोडक्शन हाउस से हैं। अगर वो चर्चित प्रोडक्शन हाउस से भी है, तो वह ऐसा किरदार है जिसके लिए मैं उत्साहित नहीं हुआ।”
लेकिन अभिनेता को लगता है कि लोगो द्वारा टीवी अभिनेताओं को नीची नजरो से नहीं देखा जाता। उन्होंने साझा किया-“मुझे लोगों से बहुत सम्मान मिला है। वे मानते हैं कि हम एक शो के लिए दिन और रात की शूटिंग में बहुत मेहनत करते हैं और वे उसकी सराहना करते हैं। मुझे वास्तव में उन अभिनेताओं पर गर्व है, जो बाधा को तोड़ रहे हैं और फिल्में कर रहे हैं।”
“अब तक कुछ ही अभिनेता हैं जो फिल्म इंडस्ट्री द्वारा स्वीकार किए गए हैं और वे अच्छा कर रहे हैं। टीवी फिल्मों से ज्यादा लोगों को समायोजित कर सकता है … कम से कम भारत में। टीवी एक ऐसा माध्यम है जो लगभग हर घर तक पहुंचता है। मैं इसका हिस्सा बनने से बहुत ज्यादा खुश हूं।”
अपने शो ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ पर बात करते हुए, शहीर ने कहा-“हम ये सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं कि ये पसंद लड़की की होनी चाहिए कि वह कब शादी करना चाहती है। चूँकि ये एक सही उम्र है, उसे जबरदस्ती किसी रिश्ते में नहीं धकेला जा सकता। ये उसका फैसला होना चाहिए।”
कभी कभी स्टोरीलाइन बदल जाती है या किरदार मर जाते हैं या शो अचानक से बंद हो जाता है, इस पर सवाल पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा-“मैं उन्ही लोगो के साथ काम करता हूँ जिन पर मुझे विश्वास है। मैं राजन शाही सर का सम्मान करता हूँ। जिस तरह से शो पर चीज़ें चल रही हैं, मैं उससे बहुत खुश हूँ। दिन के अंत में, सबकुछ रेटिंग्स पर निर्भर है।”
“अगर भविष्य में हम अपने ट्रैक से भटक गए तो इसके कुछ कारण होंगे। मैं समझता हूँ कि एक निर्माता घाटे में नहीं जा सकता। कुछ ऐसा नहीं हो सकता जो बिलकुल भी काम नहीं कर रहा हो और वे फिर भी इसमें पैसे लगा रहे हैं। जो भी फैसला लिया जाएगा, मैं उनका समर्थन करूँगा। उन्होंने मुझपर विश्वास किया, मुझे मौका दिया।”