रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजो को ध्वस्त कर दिया। अपने नियमित ओपनिंग साथी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बिना उतरे, रोहित शर्मा पर कल के मैच के लिए ज्यादा जिम्मेदारी थी। और इस जिम्मेदारी को रोहित ने बहुत अच्छे से निभाया और 113 गेंदो में 140 रन की पारी खेली थी और भारत को 336 रनो के एक विशाल स्कोर की ओर लेकर गए थे। उन्हें अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था जहां पोस्ट मैच समारोह में उनसे कुछ अटपटे सवाल भी पूछे गए और उन्होने उनके कुछ अटपटे जबाव भी दिए।
पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से कर रही थी और वह 23 ओवर तक मैच में थे लेकिन एकदम से टीम की दशा बिगड़ गई और उन्होने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने शुरु कर दिए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने चार विकेट चटकाए और पाकिस्तान की टीम ने मात्र 12 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। मैच लगभग वही खत्म हो गया था और इमाद वासिम और शादाब खान ने आखिरी में टीम के लिए कुछ रन जोड़े।
भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से मैच जीता और 7 अंको के साथ टीम अब अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। वही दूसरी और पाकिस्तान की टीम टीम अंक तालिका में एक जीत के साथ 9वें नंबर पर है।
रोहित का शानदार जबाव
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, रोहित शर्मा पोस्ट-मैच समारोह में मीडिया को संबोधित करने के लिए पहुंचे और वहां पर भी हिटमैन ने अपनी क्लास दिखाई। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप पाकिस्तान के संघर्ष करते बल्लेबाजो को क्या सलाह दोगे की वह विश्वकप में भारत से एक मैट जीत जाए। रिपोर्टर ने कहा, ” आप पाकिस्तान की संघर्ष करते बल्लेबाजो को क्या सलाह देना चाहेंगे।”
रोहित शर्मा ने सवाल को शानदार तरीके से टैकल किया और कहा मैं तभी उन्हे कुछ सलाह दूंगा जब मैं पाकिस्तान का कोच बन जाऊंगा। उन्होने कहा, ” मैं उन्हें तब बताऊंगा अगर मैं कभी भविष्य में उनका कोच बना।” आगे आने वाले मैचो की बात करे तो भारत को 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ भिड़ना है। टूर्नामेंट में भारत अबतक एक भी मैच नही हारा है।