भोपाल, 17 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह मौसम साफ है और हवाओं के चलने से धूप तथा गर्मी का असर कम है। हालांकि, उमस का असर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत मिली है। साथ ही, बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, इससे भी गर्मी से राहत मिली है।
दतिया में 12.4 मिलिमीटर, होशंगाबाद में 7.2 मिलिमीटर और सतना में 27.5 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 26.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।