Thu. Dec 19th, 2024
    miss india 2019

    राजस्थान की एक सीए छात्रा सुमन राव को मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 के रूप में ताज पहनाया गया है।

    राजस्थान की सीए की छात्रा सुमन राव (Suman Rao) मिस इंडिया वर्ल्ड (Miss India World 2019 ) की विजेता बनीं हैं। यह समारोह शनिवार को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। राव ने कहा कि वह सम्मानित हैं और खिताब जीतने से खुश हैं।

    उन्होंने एक बयान में कहा कि, “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि मैं उस समाज की आशा की किरण बन गई हूं जहां से मैं आती हूं और अब मेरे जैसी अन्य युवा महिलाएं अपने सपनों का पालन करने से कभी नहीं डरेंगी। मेरा परिवार और दोस्त रोमांचित हैं। मैं उनके साथ जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकती।

    miss india 2019 1

    योग्यता के आधार पर एक इंजीनियर, छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव को मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का ताज पहनाया गया, जबकि बिहार की मैनेजमेंट छात्रा श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीता। तेलंगाना की संजना विज को मिस इंडिया रनर अप 2019 चुना गया।

    विजेताओं को प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक, मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोन्का डी लियोन, हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, आयुष शर्मा, कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा, स्प्रिंटर डुटी चंद और फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के पैनल के द्वारा चुना गया।

    miss india 2019 2

    शाम को कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, नोरा फतेही और मौनी रॉय द्वारा शानदार प्रदर्शन भी किया गया। इस शो को मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता-एंकर मनीष पॉल ने होस्ट किया था।

    यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स लैला रिव्यु: नफरत भरी पॉलिटिक्स का नतीज़ा दिखा कर हमारी आँखे खोलने का भी प्रयत्न करती है ‘लैला’

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *