पटना, 15 जून (आईएएनएस)| बिहार में शनिवार को 12 और बच्चों की मौत के बाद एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (acute encephalitis syndrome) से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने सरकारी दौरा कर इस बात की पुष्टि की कि जून माह में अब तक एईएस से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।
इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को आंकड़ा 57 बताया था, लेकिन पिछले 24 घंटों में 12 और बच्चों की मौत हो गई है। सभी का इलाज पटना से 75 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चल रहा था।
अनाधिकारिक तौर पर हालांकि अब तक 80 से अधिक बच्चों की मौत होने की खबर है। कुछ बच्चों की मौत अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनके गांव में ही हो गई थी।
खबरों के मुताबिक, एईएस से बेगूसराय जिले में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन की मौत शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले में हुई।