Fri. Dec 27th, 2024
    पुलिस

    अलीगढ़, 15 जून (आईएएनएस)| एक तांत्रिक के साथ यौनाचार करने से मना करने पर पति ने पत्नी को डुबोकर मार डाला। पुलिस ने जानकारी दी कि महिला के पति मानपाल और तांत्रिक दुर्गा दास को हिरासत में ले लिया गया है।

    अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई। पति द्वारा जब पत्नी को मारा जा रहा था, उस बीच उनके बेटे ने मदद के लिए चिल्लाया भी। 32 वर्षीय महिला का किशोर बेटा इस अपराध का गवाह है।

    महिला के भाई राजेश कुमार ने दादों पुलिस थाने में शिकायत में कहा कि उसकी दहशत से त्रस्त बहन ने उसे दो दिन पहले कॉल की थी और उससे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

    शुरुआत में इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया गया, लेकिन गुरुवार को घटनाओं ने एक और मोड़ ले लिया जब मैनपाल ने अपनी पत्नी को पास की एक नदी में जाने के लिए राजी किया और उसे उसमें धकेल दिया।

    योजना को अंजाम देने के बाद मानपाल और आपराधिक रिकॉर्ड वाला तांत्रिक नदी के उस पार तैरकर पड़ोसी बदायूं जिले में भाग गए।

    पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *