भारत (India) के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को कहा कि मेनचेस्टर में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम को अति-आत्मविश्वासी” नही होना चाहिए। भारत का अपने पड़ोसी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विश्व कप में 6-0 का रिकॉर्ड है, लेकिन टीम को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विपक्ष द्वारा 180 रन की भारी हार का सामना करना पड़ा।
इंडिया टुडे से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ” यह पाकिस्तान की टीम के लिए एक सकारात्मक कमबैक है। 6-0 से हारने के बाद, पाकिस्तान ने आखिरी आईसीसी मैच जीता था। भारतीय टीम को अति-आत्मविश्वासी नही होना चाहिए।”
‘मास्टर ब्लास्टर’ ने कहा: “मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं कि रवि [शास्त्री], विराट [कोहली] और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हमें अपने पैर की उंगलियों पर होना चाहिए, बाहर जाओ और खेलो जो हम अच्छे हैं।”
पूर्व बल्लेबाज का भी मानना है कि वर्तमान में भारतीय टीम पाकिस्तान से मजबूत टीम है। उन्होने कहा, ” जब आप जीतते है तो आपकी एक अलग सोच होती है, लेकिन एक टीम के रुप में हमें कभी अति-आत्मविश्वासी नही होना चाहिए। आपको वह चीजे अपने किट बैग में पैक करने की जरुरत है और उसके साथ ट्रवेल करने की जरुरत है। जो टीम हमेशा की सोच की प्रक्रिया जीत रही है वह अलग है और आपको विश्वास है कि आप कठिन परिस्थितियों से गुजर सकते हैं।”
उन्होने आगे कहा, ” इस मंच पर भारत की टीम बेहतर है। जिस प्रकार से हम पिछले कुछ सालो से क्रिकेट खेलते आए है इसलिए इस समय हम टॉप पर है लेकिन हमे यह गति हमें आगे जारी रखनी चाहिए।”