Mon. Oct 28th, 2024
    बाबर आजम

    पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना आदर्श बताया है और वह अब रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एक हाई-वोल्टेज मैच के लिए विराट कोहली की बल्लेबाजी की वीडियो देखकर तैयारी कर रहे है। बाबर, जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ जीत में 63 रन की पारी खेली थी, वह पाकिस्तान के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी है क्योंकि उनकी टीम विश्वकप में भारत के खिलाफ पहली जीत चाहती है।

    बाबर ने शुक्रवार को संवाददाताओ से बात करते हुए कहा, ” मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं और जिस प्रकार वह विभिन्न परिस्थितियो में बल्लेबाजी करते है उससे सीख रहा हूं। भारत की जीत में कोहली का योगदान बहुत ज्यादा रहता है, तो इसलिए मैं भी यह हासिल करने के प्रयास में हूं।

    उन्होने आगे कहा, ” चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल्स में मिली जीत के बाद हमारे अंदर आत्मविश्वास आया है और यह हमें यहा भी मदद करेगी क्योंकि जीत हमेशा प्रेरणादायक रहती है।” पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में भारत से 124 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होने फाइनल में भारत के ऊपर 180 रन की जीत दर्ज की थी।

    बाबर ने कहा, ” ये जीत कभी हमारी यादो से नही जाएगी क्योंकि हमारे लिए एक बड़ी प्ररेणा थी। हम इस मैच के लिए तैयार है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बहुत दिलचस्प हो जाते और पूरा विश्व इस मैच को देखता है। इस समय पूरी टीम एक सकारात्मक सोच के साथ है आगे का सोच रही है। ना केवल में बल्कि हर खिलाड़ी इसे चरम पर समाप्त करना चाहता है, जो फॉर्म में होगा वह जीतना चाहेगा।”

    भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और विश्व नंबर एक जसप्रीत बुमराह के बारे में बाबर ने कहा, ” इसमें कोई संदेह नही है कि भारत के पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है तो इसलिए हम सबको अपने ऊपर विश्वास है की हम भारत की गेंदबाजी का आसानी से सामना करेंगे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *