युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच से पहले शनिवार को इंग्लैंड के मेनचेस्टर पहुंच गए है। दोनो टीम के बीच रविवार 16 जून को को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। पंत को शिखर धवन की लगी चोट के कारण इंग्लैंड बुलाया गया है।
धवन को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे पर चोट आई थी। उन्हे पेट कमिंस की गेंद का सामना करते वक्त अपने दाएं हाथ के अंगूठे पर चोट आ गई थी। हालांकि, उन्होने उसके बार मैदान में फिजियो को बुलाया और फिर भी खेलना जारी रखा और एक शानदार शतक लगाते हुए गत चैंपियंस के खिलाफ टीम को 36 रन से जीत दर्ज करवाई। स्कैन के बाद पता लगा की उनके अंगूठे में फैक्चर है और उन्हे कुछ मैचो के लिए टीम से बाहर रहना पड़ेगा।
धवन की इंजरी से भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि, पंत को इंग्लैंड बुला लिया गया है लेकिन अभी बीसीसीआई ने धवन को अपनी चोट से उभरने के समय दिया है अगर वह कुछ दिनो में फिट नही हो पाते है तो उनकी जगह पंत को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार की है। जिसमें टीम ने अपने शुरुआती दोनो मैच दक्षिण-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते है। हालांकि, भारत का तीसरा मैच जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था वह बारिश के कारण रद्द हो गया है। टीम को अब अपने अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना है।
भारत अभी तक 1992 के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नही हारा है। और पिछले 6 मैच भारत ने अपने नाम किया है। पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात मिली थी और अब टीम दोबारा जीत के ट्रैक पर वापसी करने के बारे में सोचेगी। इससे पहले यह दोनो टीमें एशिया कप में एक दूसरे से भिड़े था जहां भारत ने दोनो मुकाबलो में पाकिस्तान को मात दी थी।