भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कल गुरुवार को रद्द हुआ मैच इस विश्वकप का चौथा मैच है जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसके चलते दोनो टीमो को एक-एक अंक साझा करना पड़ा है।
ट्रेंट ब्रिज का ग्राउंडस्टाफ बारिश के आने-जाने से बहुत व्यस्त था, जबकि अंपायरों ने मैच शुरु करने के लिए कई निरीक्षण किये और लेकिन मैच शुरु नही हो सका। टूर्नामेंट के आयोजकों को दो वॉशआउट और एक परिणाम के बाद आयोजन की अपनी योजना को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिससे टीमों को एक-एक अंक साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वाशआउट का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा
यह वाशआउट न्यूजीलैंड से ज्यादा भारत को प्रभावित करेगा। न्यूजीलैंड के पास पहले से ही 3 मैचो में 3 जीत थी और उन्होने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एक अंक और जोड़कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद और बढ़ा दी है। अगर वह अपने आगे आने वाले पांच और मैच में 3 जीत दर्ज कर लेते है तो वह ग्रुप स्टेज में अंक तालिका में शीर्ष दो पर आसानी से खत्म कर सकते है।
भारत, दोनों पक्षों में मजबूत था और टीम इस समय एक अच्छी लय में है लेकिन गुरुवार को मैच ना होने से उनको नुकसान हुआ है। भारत ने अपने पिछले 7 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को 6 बार हराया है।
ट्रेंट ब्रिज के आकड़ो की बात करे तो न्यूजीलैंड पिछले पांच मैचो में यहा भारत को एक बार ही मात दे पाई है। जिसमें उन्होने 1999 विश्वकप में भारत को मात दी थी। इस जगह पर न्यूजीलैंड की जीत का प्रतिशत केवल 28.57 का रहा है। उनसे ज्यादा यहां पर केवल पाकिस्तान की टीम उनसे ज्यादा मैच हारी है।
भारत ने अपने पिछले पांच मैचो में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैच जीते है, एक मैच में उन्होने जनवरी 2019 में हैमिल्टन में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट में, दोनो टीमो का आमना-सामना 7 बार हुआ है, और कीवी यहां 4 जीत के साथ आगे है।